भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT Bombay) ने गेट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। गेट परीक्षा का रिजल्ट तय तारीख से पहले ही जारी कर दिया गया है। गेट परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार 1.26 लाख यानि करीब 17.82 फीसदी उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल रहे हैं। यह परीक्षा इस साल 14 फरवरी को समाप्त हुई थी, जिसमें कुल 78 फीसदी आवेदकों ने हिस्सा लिया था। GATE 2021 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है।
ये परीक्षा देश के विभिन्न केंद्रों पर छह, सात, 13 और 14 फरवरी को कराई गई थी। गेट 2021 परीक्षा का परिणाम या स्कोर कार्ड परिणाम घोषित होने से तीन साल कर वैध रहेगा।
GATE से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहाँ CLICK करें