कंपीटिशन के इस दौर में हर कोई आगे बढ़ना चाहता है और यही वजह है कि इस तरह के प्रोफेशनल कोर्स की अब खूब मांग होने लगी है। मैनेजमेंट फील्ड में कोई भी विद्यार्थी अपना भविष्य सुरक्षित कर सकता है। अगर आप मैनेजमेंट फील्ड के बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहें हैं।
मैनेजमेंट को युवाओं के लिए एक बेहतर करियर विकल्प के रूप में उभारा है। मैनेजमेंट से संबंधित प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की मांग छात्रों के बीच दिनों-दिन बढ़ रही है। इससे पाठ्यक्रम से जुड़े अवसरों का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। कई शिक्षण संस्थानों ने अपने पाठ्यक्रमों में मैनेजमेंट को विशेष विषय के रूप से पढ़ाना भी शुरू कर दिया है।
क्या होगी योग्यता
मैनेजर बनने के लिए मैनेजमेंट या मैनेजमेंट में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करना जरूरी है। देश के कई संस्थानों में इसके लिए अलग-अलग कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। कई मैनेजमेंट संस्थानों में स्पेशलाइजेशन में दो वर्षीय डिग्री है, लेकिन आईआईएम तिरुचिरापल्ली में एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट एंड एडवर्टाइजिंग मैनेजमेंट जैसे कोर्स भी संचालित किया जा रहा है।
कुछ इंस्टिट्यूस प्लेसमेंट्स को ध्यान में रखकर कोर्स ऑफर कर रहे हैं, जिनमें रूरल मैनेजमेंट, रिटेल मैनेजमेंट, टेलिकॉम मैनेजमेंट, इंश्योरेंस मैनेजमेंट, फॉरिन ट्रेड उल्लेखनीय हैं। इतना ही नहीं रेलवे टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, आयुर्वेद टूरिज्म आदि जैसे सेक्टर भी इस कोर्स में डिग्री होल्डर्स की मांग कर रहे हैं। यह एक बेहतरीन करियर विकल्प है।
मैनेजमेंट के क्षेत्र में कुछ डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं, जिनकी अवधि 1-2 साल की होती है। इसमें- डिप्लोमा इन रिटेल मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन ऑर्गजाइजेशन मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन फैशन मार्केटिंग एंड मर्चेंडाइजिंग और डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट जैसे कोर्स की मांग ज्यादा है।
करियर के बेहतर विकल्प
मैनेजमेंट कोर्स करने वाले विद्यार्थी को विशेषकर मैनेजर के पद पर नौकरी मिलती है। कुछ प्रमुख फील्ड के नाम इस प्रकार हैं – finance, education, banking, stock trading, insurance etc.
मैनेजर को शुरुआती दौर में 30 से 35 हजार रुपये मासिक वेतन मिलता है। कुछ वर्षों के अनुभव और तरक्की के बाद वेतन 50 से 80 हजार रुपये प्रतिमाह तक हो जाता है। इस क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं को भारत के अलावा विदेश में भी काम करने का मौका मिलता है। वहां पर उन्हें भारत की अपेक्षा कई गुना अधिक पैसा मिलता है।
इतना ही नहीं ऐसे युवा जिन्होंने सफलतापूर्वक ब्रांड मैनेजमेंट का कोर्स पूरा कर लिया हो, हिन्दुस्तान लीवर, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, गोदरेज इंडिया, सनफार्मा, एल्केम फार्मा, आदित्य बिड़ला ग्रुप, रिलायंस में आसानी से नौकरी मिल जाती है। मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद छात्र नीचे दी गई जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।
जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
जॉबप्रोफाइल्स |
औसतसालानासैलरी (INR) |
बिज़नेसएनालिस्ट |
7-8 लाख |
बिज़नेसडेवलपमेंटमैनेजर |
6-7 लाख |
ब्रांडमैनेजर |
5-8 लाख |
मार्केटिंगमैनेजर |
5-8 लाख |
HR मैनेजर |
5-7 लाख |
फाइनेंसमैनेजर |
7-8 लाख |