पटना राजधानी के नर्सरी स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शहर के लोयोला मॉन्टफोर्ट मॉन्टेसरी होम (Loyola Montfort Montessori Home) में नामांकन के लिए आगामी 13 एवं 14 को अभिभावकों को स्कूल के काउंटर से फॉर्म मुहैया कराये जाएंगे। वहीं नोट्रेडेम एकेडमी (Notre Dame Academy) में 6 एवं 12 जनवरी को नामांकन फॉर्म मिलेगा। इसके अलावा संत माइकल डॉन बास्को (St. Michael Don Bosco), बीडी पब्लिक स्कूल (BD Public School), एसवीएम (SVM), ज्ञानदीप हाईस्कूल (Gyandeep High School) एवं डीएवी (DAV) सहित राजधानी के अधिकांश स्कूलों में नामांकन की तैयारी काफी जोर-शोर से चल रही है।
डॉनबॉस्को एकेडमी (Don Bosco Academy)
डॉनबॉस्को एकेडमी में एलकेजी में दाखिले के लिए 3 से 5 जनवरी से फॉर्म स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। फॉर्म को 6, 7 8 जनवरी को स्कूल में जमा करना है। सुबह 9 से 12 बजे के बीच 600 रुपए के साथ फॉर्म जमा लिया जाएगा। इसके अलावा 6 से 8 जनवरी तक सुबह 9 से 12 बजे तक पाटलिपुत्र कॉलोनी बिल्डिंग नं. 66 से भी अभिभावक फॉर्म खरीद सकते हैं। एलकेजी में 320 सीटें हैं।
डॉन बॉस्को प्राइमरी स्कूल (Don Bosco Primary School)
डॉन बॉस्को प्राइमरी स्कूल के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 16 से 19 दिसंबर तक dbpspatna.com पर उपलब्ध होंगे। स्कूल के 5 किमी के दायरे में रहने वाले बच्चों और उम्मीदवारों के चयन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लॉटरी प्रणाली को वरीयता दी जाएगी। एलकेजी में कुल सीटों की संख्या 320 है। वहीं 30 नवंबर को ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया समाप्त करने वाले लोयोला मोंटेसरी स्कूल में, माता-पिता 11 और 12 दिसंबर को ऑफलाइन मोड में एलकेजी फॉर्म जमा करेंगे।
संत जेवियर्स हाई स्कूल (St. Xavier's High School)
संत जेवियर्स हाई स्कूल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 12 दिसंबर से शुरू होगा और 31 दिसंबर को समाप्त होगा। स्कूल के शासी निकाय द्वारा नियुक्त एक समिति बातचीत के बाद स्कूल के गवर्निंग बॉडी द्वारा छात्रों का चयन करेगी। चयनित उम्मीदवारों की सूची स्कूल की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
संत माइकल हाई स्कूल (St. Michael's High School)
संत माइकल हाई स्कूल ने पहले ही एलकेजी प्रवेश के लिए अपनी वेबसाइट पर आवेदन पत्र अपलोड कर दिया है। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर है। चयन मानदंड के बारे में एलकेजी में कुल 240 सीटें हैं, जिनमें से लगभग 33% लड़कियों के लिए निर्धारित की गई हैं। स्कूल के 2 किमी के दायरे में रहने वाले बच्चों, ईसाई उम्मीदवारों के साथ-साथ स्टाफ के बच्चों को भी वरीयता दी जाएगी।
लोयोला मॉन्टफोर्ट मॉन्टेसरी होम (Loyola Montfort Montessori Home)
लोयोला माउंटेसरी और डॉन बॉस्को एकेडमी की ओर से एलकेजी का एडमिशन फॉर्म जारी करने की तिथि घोषित कर दी है। लोयोला में नर्सरी और एलकेजी का एडमिशन फॉर्म एडमिशन फॉर्म तीन दिसंबर को स्कूल की वेबसाइट loyolamontessoripatna.in और loyolapatna.edu.in पर जारी किया जायेगा। नर्सरी और एलेकजी का एडमिशन फॉर्म 20 दिसंबर तक डाउनलोड किया जा सकता है। एलेकजी के एडमिशन फॉर्म की कीमत 1600 रुपये रखी गयी है।
लोयोला माउंटेसरी में नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2025 तक तीन से चार वर्ष होनी चाहिए। वहीं एलकेजी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र चार से पांच वर्ष तक होनी चाहिए। नर्सरी और एलकेजी का एडमिशन फॉर्म की कीमत 1000 रुपये रखी गयी है। इसके अलावा डॉन बॉस्को एकेडमी की ओर से एलकेजी का एडमिशन फॉर्म एक दिसंबर को स्कूल की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। यहां 14 दिसंबर तक एकलेजी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध रहेगा। एलकेजी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र एक अप्रैल 2025 तक चार वर्ष होनी चाहिए।