नीट की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है, बीबीएस में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जो छात्र की साल में की परीक्षा पास कर एमबीबीएस में प्रवेश लेना चाहते हैं और अगले साल यानी नीट 2024 की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं तो उनके लिए एक बड़ा अपडेट आ चुका है। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC)द्वारा हाल ही में जारी किए गए दिशा निर्देश में कहा गया कि एमबीबीएस कोर्स में साल से सप्लीमेंट्री मैच खत्म कर दिया जाएगा अभी एमबीबीएस(MBBS )छात्रों के लिए रिजल्ट जारी होने के 6 महीने बाद सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित की जाएगी।
राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 29 जुलाई को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच आवंटित मेडिकल कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा। इस बार अभ्यर्थी स्ट्रे वैकेंसी राउंड में के लिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। मेडिकल कॉलेजों में स्टेट कोटे की 85 फीसदी सीटों पर एडमिशन की काउंसलिंग संबंधित राज्य की अथॉरिटी कराती है। जबकि शेष ऑल इंडिया कोटे की 15 फीसदी सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग का आयोजन एमसीसी कराता है। एमसीसी किन मेडिकल कॉलेजों की काउंसलिंग आयोजित करेगा, इसकी डिटेल्स आप सबसे नीचे देख सकते हैं।
राउंड 2
1. रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान- 9 अगस्त से 14 अगस्त (दोपहर 12 बजे तक)
2. च्वॉइस फिलिंग, लॉकिंग- 10 अगस्त से 15 अगस्त तक
3. चॉइस-लॉकिंग - 15 अगस्त को दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक
4. सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया - 16 अगस्त से 17 अगस्त तक
5. रिजल्ट - 18 अगस्त
6. अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करना- 19 अगस्त
7. आवंटित मेडिकल कॉलेज में रिपोर्टिंग - 20 अगस्त से 28 अगस्त तक ।
राउंड 3
1. रजिस्ट्रेशन व फीस भुगतान - 31 अगस्त से 4 सितंबर तक, चॉइस फिलिंग, लॉकिंग- 1 सितंबर से 5 सितंबर तक
2. चॉइस-लॉकिंग - 5 सितंबर को दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक
3. सीट आवंटन की प्रक्रिया - 6 सितंबर से 7 सितंबर
रिजल्ट - 8 सितंबर
4. अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने की तिथि- 9 सितम्बर
5. आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग- 10 सितंबर से 18 सितंबर तक
स्ट्रे वैकेंसी राउंड
1. रजिस्ट्रेशन - 21 सितंबर से 23 सितंबर (दोपहर 12 बजे तक)
2. च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग- 22 सितंबर से 24 सितंबर तक
3. चॉइस-लॉकिंग- 24 सितंबर को दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक
4. सीट आवंटन प्रक्रिया- 25 सितंबर
5. रिजल्ट- 26 सितंबर
6. आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग- 27 सितंबर से 30 सितंबर तक
AIQ NEET counselling 2023
1. एमसीसी काउंलिंग के द्वारा सभी एम्स की 100 फीसदी सीटों को भरा जाएगा। इसके अलावा सेंट्रल यूनिवर्सिटी - बीएचयू, एएमयू, जामिया की 100 फीसदी सीटों पर काउंसलिंग एमसीसी ही करवाएगा।
2. जिपमर के दोनों कैंपस पुडुचेरी व कराइकल की 100 फीसदी सीटें एमएससी काउंसलिंग से ही भरी जाएंगी।
3. डीयू कोटा (दिल्ली कोटा) के 15 फीसदी AIQ के अलावा 85 प्रतिशत राज्य कोटा की सीटों की काउंसलिंग भी एमसीसी ही करवाता है।
4. इनके अलावा विभिन्न राज्यों में स्थित मेडिकल कॉलेजों के ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी सीटों की काउंसलिंग भी एमसीसी ही करता है।
5. संबंधित राज्यों की काउंसलिंग अथॉरिटी अपने नियमों के मुताबिक 85 फीसदी स्टेट कोटा सीटों पर काउंलिंग आयोजित करती है। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की काउंसलिंग भी उसी राज्य की काउंसलिंग अथॉरिटी आयोजित करती है।