देशभर में एमबीबीएस और बीडीएस के लिए नीट की काउंसलिंग शुरू करने वाली है. नीट यूजी काउंसलिंग के तहत स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद अपनी पसंद के क्रम में विषय, संस्थान या कॉलेज भर सकते हैं.
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने अधिसूचना जारी कर नीट यूजी 2022 का शिडॺूल जारी कर दिया. इसके तहत 15 प्रतिशत केंद्रीय कोटे के तहत नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी इसके अलावा डीम्ड यूनिवर्सिटी, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एएफएमसी एवं केन्द्रीय नर्सिंग इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग शेड्यूल घोषित कर दिया है.
प्रथम काउंसिलिंग की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 से 17 अक्टूबर 2022 तक चलेगी. इस दौरान विद्यार्थियों को मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की च्वाइस भरनी होगी. 18 अक्टूबर 2022 को च्वाइस लॉकिंग, 19-20 अक्टूबर 2022 को सीट अलॉटमेंट प्रोसेस एवं चयनित विद्यार्थियों को 21 अक्टूबर 2022 को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जाएगा. 22 अक्टूबर 2022 से 28 अक्टूबर 2022 के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी.
More Detail