IIT NIT Admission Counselling का आयोजन कराने वाली जॉइंट सीट एलॉकेशन अथॉरिटी, JoSAA ने काउंसलिंग की डेट घोषित कर दी है. जिसके अनुसार काउंसलिंग और चॉइस फ़िलिंग की प्रक्रिया 19 जून सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली है. आपको बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने 33 अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों और 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, आईआईईएसटी शिलपुर और 26 आईआईआईटी सहित 114 संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त सीट आवंटन की निगरानी और नियंत्रण के लिए संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण की स्थापना की है.
इतना ही नहीं मॉक सीट आवंटन 25 जून को होगा। जोसा काउंसलिंग के लिए कैंडिडेट्स 28 जून 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 30 जून को पहले राउंड के लिए सीट आवंटन का रिजल्ट जारी किया जाएगा. वहीं दूसरे राउंड काउंसलिंग के नतीजे 6 जुलाई को घोषित किए जाएंगे और 6 जुलाई से 10 जुलाई तक चुने गए कैंडिडेट्स काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं.
छह राउंड में ऑनलाइन होगी काउंसलिंग
30 जून को पहले राउंड का सीट आवंटन होगा. जिन विद्यार्थियों को पहले राउण्ड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट असेपटेंस फीस जमा कर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर अपनी सीट कंफर्म करनी होगी. दूसरे राउण्ड का सीट आवंटन 6 जुलाई, तीसरे का 12 जुलाई, चौथे का 16 जुलाई, पांचवें का 21 जुलाई को होगा. अंतिम यानी छठे राउण्ड का सीट आवंटन 26 जुलाई को होगा. इस प्रकार सम्पूर्ण काउंसलिंग प्रक्रिया छह राउंड में संपन्न होगी, जिसकी फाइनल रिपोर्टिंग 28 जुलाई तक करनी होगी.
पहला अलॉटमेंट ओपन रैंक
इस राउंड में सभी विद्यार्थियों को उनकी रैंक के अनुसार सबसे पहला सीट आवंटन ओपन रैंक पर ही किया जाएगा. ओपन रैंक पर सीट नहीं मिलने पर कैटेगरी वाले विद्यार्थियों को उनकी कैटेगरी रैंक के अनुसार कॉलेज सीट आवंटित की जाएगी. इस प्रकार कैटेगरी वाले विद्यार्थियों को ओपन एवं कैटेगरी, दोनों में से सीट रैंक अनुसार मिल सकती है.
अथॉरिटीज जोसा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2023 (JoSAA seat allotment result 2023) के अनुसार राउंड वाइज जारी करेंगी. अधिकारी आधिकारिक वेबसाइट पर राउंड-वाइज जोसा 2023 कटऑफ भी जारी करेंगे.
काउंसलिंग हेल्पलाइन की शुरुआत
एनआईटी राउरकेला ने काउंसलिंग से संबंधित पूछताछ के लिए हेल्पलाइन शुरू करने वाला है. ग्रामीण और क्षेत्रीय भाषा भाषी छात्रों के लिए अंग्रेजी के अलावा हिंदी, उड़िया, बांग्ला, मराठी, तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम, लद्दाखी, उर्दू, कश्मीरी में पूछताछ की सुविधा मिलेगी. हर राज्य में हेल्प डेस्क स्थापित किए जा रहे हैं.
JoSAA काउंसलिंग 2023 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
1. ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं।
2. "जोसा रजिस्ट्रेशन" पर क्लिक करें।
3. सभी जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें।
4. जोसा 2023 च्वॉइस फिलिंग फॉर्म भरें।
5. अब सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
JoSAA 2023 में भाग लेने वाले संस्थान
JoSAA काउंसलिंग 2022 में 114 भाग लेने वाले संस्थान हैं. इन संस्थानों में IITs, NITs, IITs GFTIs और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं. जिन आवेदकों को काउंसलिंग प्रक्रिया में सीटें आवंटित की जाएंगी, उन्हें अपने प्रवेश की पुष्टि के लिए प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा.
JOSAA Counselling 2023 Schedule
Events |
Dates |
JoSAA 2023 Counselling Registration, Choice filling starts |
June 19 to June 24 |
Display of JoSAA Mock Seat Allocation-1 |
June 25 (11:30 AM) |
Display of JoSAA Mock Seat Allocation-2 |
June 27 (10 AM) |
Candidate registration and choice filling for academic programs under JoSAA 2023 |
June 28 (5 PM) |
Reconciliation of data, verification, and validation of allocated seats |
June 29 |
JoSAA 2023 Round 1 Seat Allocation |
June 30 (10 AM) |
Online reporting: fee payment/document upload / response by the candidate to query for Round 1 |
June 30 to July 4 |
Last day to respond to a query (Round 1) |
July 5 (5 PM) |