मेन परीक्षा 2021 के मार्च सत्र के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ गई है। अब अभ्यर्थी मार्च सत्र के लिए जेईई मेन का फॉर्म 10 मार्च तक भर सकते हैं। अभ्यर्थी मार्च सत्र के लिए jeemain.nta.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन की शुरुआत : 2 मार्च 2021
- आवेदन की आखिरी तारीख : 10 मार्च 2021
- फीस जमा करने की तारीख : 10 मार्च
- अभ्यर्थी आवेदन शुल्क भरने के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड के जरिए भर सकते हैं।
- मार्च सत्र की परीक्षा का आयोजन 15 मार्च, 16 मार्च, 17 मार्च और 18 मार्च को होगा।
- पहले सत्र का आयोजन सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक होगा। वहीं, दूसरे सत्र की परीक्षा का आयोजन दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा।
- अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म भरने एवं शुल्क जमा करने में किसी तरह की दिक्कत आती है, तो वह हेल्प डेस्क (011-40759000) नंबर पर संपर्क कर सकता है। जेईई मेन परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में होगा।