राजधानीके सभी बड़े स्कूलों में नए सत्र में एलकेजी में नामांकन की दौड़ शुरू हो चुकी है। कहीं फॉर्म मिलने शुरू हो गए हैं, तो कहीं इसकी सूचना जारी हो गई है। कई स्कूलों में फॉर्म ऑनलाइन मिल रहा है।
इस मामले में संत माइकल हाईस्कूल सबसे आगे है। स्कूल प्रशासन ने फॉर्म ऑनलाइन जारी किया है। शनिवार से फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। जो फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया जारी रहेगी। कुछ स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई और कुछ में 15 दिसंबर तक फॉर्म निकाल दिए जाएंगे।
गार्जियन सुबह दस बजे से ही फॉर्म लेने के लिए स्कूल गेट पर लाइन लगाने शुरू कर दिए। स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन ने फॉर्म वितरण करने के लिए स्पेशल अरेंजमेंट किया था। फॉर्म वितरण के लिए अलग अलग काउंटर की व्यवस्था भी कई है। अभिभावकों के लिए जरूरी है कि वे स्कूल की वेबसाइट को देखते रहें। नामांकन और परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
संत माइकल में फाॅर्म 15 तक: संत माइकल हाईस्कूल में एलकेजी की 240 सीटों के लिए फॉर्म 15 दिसंबर तक जारी हो जाएगा। फॉर्म की कीमत लगभग 1000 रुपए होगी।
संत जेवियर्स (St. Xavier's) में 15 से फॉर्म: संत जेवियर्स हाईस्कूल में 15 दिसंबर से फॉर्म जारी होंगे। स्कूल के प्राचार्य फादर क्रिस्टू सवारीराजन ने बताया कि दोनों बोर्ड के लिए 210 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। फॉर्म की कीमत 600 रुपए होगी।
लोयाेला मोंटेसरी (Loyella Montessori) में 27 से फॉर्म: लोयाेला मोंटेसरी स्कूल में 27 दिसंबर से दाखिला फॉर्म निकाला जाएगा। मोंटेसरी के बच्चों के लिए लगभग 250 सीटों के लिए फॉर्म जारी होगी।
मैरी वार्ड (Mary Ward Kindergarten) : मैरी वार्ड किंडरगार्टेन में 17 दिसंबर के बाद फॉर्म जारी किए जाएंगे। कीमत 700 रु. है।
बाल्डविन एकेडमी (Baldwin Academy) : बाल्डविन एकेडमी में क्लास 1, बाल्डविन सोफिया में नर्सरी और बाल्डविन प्ले ग्रुप के लिए फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलेंगे। फॉर्म की कीमत 500 रुपए है।
कार्मेल (Mount Carmel School) : माउंट कार्मेल स्कूल में जनवरी के दूसरे हफ्ते में फॉर्म जारी होंगे। कुल 120 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया जनवरी के अंत तक शुरू होगी।
डीपीएस (DPS) : डीपीएस में नए सत्र में पहले फेज की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। दूसरे फेज के लिए जानकारी अंतिम दिसंबर तक जारी की जाएगी।
डॉन बॉस्को (Don Bosco Academy) : जनवरी में फाॅर्म: डॉन बॉस्को एकेडमी में जनवरी के पहले हफ्ते में एडमिशन फॉर्म निकलेगा। लगभग 300 सीटों के लिए एलकेजी क्लास के फॉर्म जारी हाेंगे।
पीसीएस (Patna Central School) : पटना सेंट्रल स्कूल में 16 दिसंबर से फॉर्म जारी होंगे। फॉर्म की कीमत 500 रुपए होगी। नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के लिए फॉर्म जारी किए जाएंगे।
नॉट्रेडम (Notredam Academy) : नॉट्रेडम एकेडमी में अभी फाॅर्म जारी करने की तारीख तय नहीं है। लेकिन दिसंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर जनवरी तक फॉर्म जारी कर दिए जाएंगे। उसी समय सीट भी क्लियर होगा।
डीएवी (DAV) : डीएवी बीएसईबी में दिसंबर के अंत से फॉर्म मिलना शुरू होगा। अभी शेड्यूल पूरी तरह तय नहीं किया गया है। स्कूल की वेबसाइट पर जानकारी साझा कर दी जाएगी।
इन बातों का अभिभावक रखें ध्यान -
1. 3 से 4 साल उम्र सीमा। 3.6 से 4.6 साल उम्र सीमा।
2. प्ले स्कूल से 8वीं तक के फॉर्म जारी होंगे।
3. 31 मार्च 2021 तक 4 साल उम्र सीमा, एलकेजी के लिए फॉर्म जारी होंगे।
4. उम्र सीमा 1 अप्रैल 2021 तक 4 साल होनी चाहिए।