12वीं के बाद किसी भी स्टूडेंट्स के लिए सबसे अहम पड़ाव होता है। क्योंकि इसके बाद करियर के अनुसार कोर्स का चुनाव करना पड़ता है। ऐसे समय में ज्यादातर छात्र जहां परंपरागत मेडिकल, इंजीनियरिंग व कॉसर्म जैसे कोर्स का चुनाव करते हैं। 12वीं के बाद क्या क्या विकल्प होते हैं और आप किस तरह अपनी पसंदीदा फील्ड में करियर बना सकते हैं | हम आपको उन कोर्स के बारे में बताने जा रहे है जिनमें आपको न सिर्फ बेहतरीन सैलरी मिलेगी, बल्कि इन कोर्स को कम समय में भी किया जा सकता है।
12वीं के बाद इंजीनियरिंग में करियर का विकल्प
साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट कला या कॉमर्स में जा सकतें हैं लेकिन कला या वाणिज्य स्ट्रीम से स्टूडेंट्स कभी भी किसी भी क्षेत्र में नहीं जा सकता है, जिसके लिए Science स्ट्रीम के उम्मीदवारों की आवश्यकता होती है। 12वीं की परीक्षा देने के बाद Science के Students B.Sc, MBBS, B.Arch, BDS और B.Tech आदि की तैयारी करते हैं एवं PCB Group के विद्यार्थी BDS, MBBS आदि चीजों की तैयारी में जुट जाते हैं। वहीँ 12th की Exam देने के बाद ज्यादातर 12th के बाद PCM Group के विद्यार्थी Engineering करना पसंद करते हैं।
इंजीनियरिंग एक बहुत अच्छा प्रोफेशन है, इस क्षेत्र में देश ही नहीं विदेश में भी करियर का बहुत स्कोप है। इंजिनियर बनने के लिए आपका 12th में भोतिक विज्ञान (Physics), रसायन-शास्त (Chemistry) और गणित (Mathematics) इन तीनों विषयों का होना अनिवार्य हैं | यदि आपके 12वीं में ये विषय हैं तो आप बेशक इस क्षेत्र में आगे बड़ सकते हैं | इंजीनियरिंग में प्रवेश पाने के लिए कई सारी एग्जाम होती है जो आपको इंजीनियरिंग में प्रवेश दिला सकती हैं |
यदि आपको भी 12वीं की परीक्षा के बाद इंजीनियरिंग की तैयारी करने में रुचि है तो इसके लिए आपको अभी से ही JEE Main की तैयारी में लग जाना होगा। लगभग देश भर के कई सारे Top engineering Colleges में JEE Main Score को ध्यान में रखकर ही B.Tech Colleges में Admission मेरिट अनुसार दिया जाता है। इसके अलावा यदि आप IIT में एडमिशन करवाने की सोच रहे हैं तो आपको JEE Main के साथ साथ JEE Advance की भी कड़ी तैयारी करनी होगी।
इंजीनियरिंग में कुछ लोकप्रिय इंजीनियरिंग कोर्सेज
बैचलर्स ऑफ़ टेक्नोलॉजी (B. Tech)
बैचलर्स ऑफ़ इंजीनियरिंग (B.E)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)
एलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering)
सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering)
केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering)
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (Computer Science Engineering)
12वीं के बाद मेडिकल में करियर का जबरदस्त विकल्प
12वीं की परीक्षा PCB Group से करना चाहते हैं तथा उन विद्यार्थियों की रूचि Doctors या एक Pharmacist बनने में होती है, तो डॉक्टर बनने के लिए वह MBBS course कर सकते हैं। 12वीं के Student को 12वीं कक्षा में MBBS का कोर्स करने के लिए Chemistry, Biology और Physics इन विषयो का अध्ययन जरूर करना चाहिए। वहीँ MBBS में Admission के लिए पहले NEET Exam में सफल होना ज़रूरी है।
दरअसल मेडिकल फील्ड को सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर बनने से जोड़कर देखते हैं जबकि ऐसा नहीं हैं मेडिकल साइंस ने आज बहुत तरक्की कर ली है और जरुरी नहीं आप मेडिकल फील्ड चुने तो आप डॉक्टर ही बनोगे, इस फील्ड में बहुत विकल्प है कई तरह की नौकरियां या व्यवसाय आप मेडिकल की पढाई के बाद कर सकते हैं | इस फील्ड में जाने पर शानदार करियर बना सकते हैं।
मेडिकल में कुछ लोकप्रिय अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स
MBBS
बीडीएस (दंत चिकत्सा) BDS (Dental Miscarriage)
बीएएमएस (आयुर्वेद) BAMS (Ayurveda)
बीएचएमएस (होम्योपैथी) BHMS (Homeopathy)
बी.फार्मा (फार्मेसी) B. Pharma (Pharmacy)
बीपीटी (फिजियोथेरेपी) BPT (Physiotherapy)
बम्स (यूनानी चिकित्सा) Bombs (Greek medicine)
बीएएसएलपी (ऑडियोलॉजी और स्पीच-लैंग्वेज थेरेपी) BASLP (Audiology and Speech-Language Therapy)
12वीं के बाद कॉमर्स में है बेहतर करियर विकल्प
12 वीं कक्षा की पढ़ाई कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंसी सबसे लोकप्रिय कोर्स में से एक है। अगर आप कॉमर्स फील्ड से हैं तो आपके लिए CA एक बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट या कंपनी सेक्रेट्री के लिए आप 12वीं बाद CPT देकर CA की पढाई कर सकते हैं | इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया से आप CA कर सकते है।
इसके माध्यम से सरकारी कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है साथ ही आपको सरकारी कानूनों के अनुसार कंपनियों के वित्तीय मामलों की सम्पूर्ण जानकारी सहित लेखा परीक्षा रिपोर्ट बनाने के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण और लेखा परीक्षा के माध्यम से कराधान, वित्तीय लेनदेन आदि विषयों की जानकारी प्रदान की जाती है।
चार्टर्ड एकाउंटेंसी (Chartered accountancy) के अलावा, कॉमर्स छात्रों के लिए उपलब्ध अन्य लोकप्रिय पाठ्यक्रम विकल्प Business Management (BBA), BCom, BCom (H), Economics (HK), CS, Law, Travel & Tourism etc. इन कोर्सेज की मदद से निवेश बैंकर, ब्रांड मैनेजर, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर और अन्य प्रतिष्ठित पदों के रूप में एक प्रतिष्ठित करियर बनाया जा सकता है। लेकिन अगर आपके पास 12 वीं स्तर के मैथमेटिक्स विषय नहीं हैं तो आप अन्य उपलब्ध पाठ्यक्रमों के लिए योग्य नहीं हो सकतें हैं।
12th कॉमर्स के बाद प्रमुख कोर्स
B.Com (General)
B.Com (Hons.)
बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS, Bachelor in Business Studies)
बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS, Bachelor of Management Studies)
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB)
चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA, Chartered Accountancy)
कंपनी सेक्रेटरी (CS, )
सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP)
कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)