IIT से पढ़ाई करने का सपना तभी पूरा हो पाता है, जब आप ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) को पास करने में सफल हो पाते हैं। आज हम आपको IIT के कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां JEE की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यदि आप भी IIT के इन कोर्सेज के लिए पढ़ाई करना चाहते हैं, तो इसके बारे में नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं।
IIT कानपुर का क्लाउड कंप्यूटिंग और DevOps में certificate program
IIT कानपुर क्लाउड कंप्यूटिंग और DevOps पर एक कोर्स प्रारम्भ करेगा। यह कोर्स 8 महीने का है। आईआईटी कानपुर और E & ICT एकेडमी के योगदान से इस कोर्स को प्रारम्भ किया गया है। कोर्स की फीस 1,49,998 रुपये है, जिसमें नो कॉस्ट EMI का फायदा भी शामिल है। उम्मीदवार जो भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंक होने चाहिए।
IIT रुड़की का जनरेटिव एआई और मशीन लर्निंग में certificate program
IIT रुड़की ने आईहब दिव्य संपर्क के साथ मिलकर जनरेटिव एआई और मशीन लर्निंग में सर्टिफिकेट प्रोग्राम प्रारम्भ किया है। 11 महीने लंबे इस प्रोग्राम की फीस 1,34,999 रुपये है और इसमें कुछ सीटें मौजूद हैं। इस कोर्स में इंडस्ट्री स्पेशलिस्ट के जरिए संचालित लाइव वर्चुअल क्लास, एकीकृत प्रयोगशालाओं में इंटरैक्टिव, प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट, सेल्फ-स्पीड वीडियो मटेरियल और साथियों के साथ सहयोगात्मक टीचिंग शामिल होगा।
IIT कानपुर का पायथन के साथ AIML courses
आईआईटी कानपुर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग के लिए पायथन पर एक सर्टिफिकेट कोर्स पेश कर रहा है। इस कोर्स में नम्पी, लिनाल्ग, मैटप्लॉयलिब, पांडा, स्किकिट लर्न, टेन्सरफ्लो और केरास जैसी असली दुनिया की संपत्तियां शामिल होंगी। यह 4-सप्ताह का औनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स स्कॉलर, छात्रों, फैकल्टी मेंबरों, इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स और अनुसंधान एवं विकास कर्मचारियों के लिए है, जो एक्सपोजर प्राप्त करना चाहते हैं और प्रैक्टिकल इंप्लीमेंटेशन लर्निंग करना चाहते हैं।
IIT दिल्ली का यूआई यूएक्स डिज़ाइन कोर्स
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली ने यूआई और यूएक्स डिज़ाइन पर एक सर्टिफिकेट प्रोग्राम कोर्स प्रारम्भ किया है। छह महीने का यह कोर्स 23 नवंबर से प्रारम्भ होगा और इसकी फीस 1,50,000 रुपये + GST होगी। ग्रेजुएट डिग्री और एक वर्ष का अनुभव रखने वाले विद्यार्थी इस कोर्स के लिए योग्य हैं। कैपस्टोन प्रोजेक्ट से लेकर एफिनिटी मैपिंग, कार्ड सॉर्टिंग से लेकर इकोसिस्टम मैपिंग और अन्य तक, यह कोर्स विषय की पूरी समझ देगा। नामांकन के बाद उम्मीदवार जो कुल मिलाकर कम से कम 60 फीसदी अंक प्राप्त करते हैं और उनकी न्यूनतम उपस्थिति 50 फीसदी है।
IIT मद्रास का Bsc Data science courses
नए जमाने के कोर्स डेटा साइंस की पढ़ाई आईआईटी मद्रास से बिना जेईई के कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस कक्षा 10वीं लेवल के मैथ्स स्किल की जरूरत है और कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। आईआईटी मद्रास इसके लिए एक क्वालीफायर परीक्षा आयोजित करता है। दिलचस्प बात यह है कि कोर्स में शामिल होने के लिए कोई उम्र सीमा या स्ट्रीम प्रतिबंध नहीं है। क्वालीफायर राउंड के बाद परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को फाउंडेशन स्टेज में एडमिशन मिलता है। कोर्स तीन भिन्न-भिन्न फेजों फाउंडेशनल प्रोग्राम, डिप्लोमा प्रोग्राम और डिग्री प्रोग्राम में है।