10वीं के बाद विषयों को मुख्यत: तीन श्रेणीयों में बांट दिया जात हैं. प्रत्येक श्रेणी को संकाय (Stream) कहा जाता हैं. कला संकाय (Arts), वाणिज्य संकाय (Commerce), विज्ञान संकाय (Science), डिप्लोमा के माध्यम से आप कई क्षेत्रों में काम करने का प्रशिक्षण ले सकते हैं और उतीर्ण करने के बाद किसी भी निजी या सार्वजनिक कंपनि में काम करने के योग्य हो जाते हैं।
अगर आप दसवीं पास करने के बाद से जॉब प्रोफेसन में आना चाहते हैं, तो आप इन कोर्सेज में अप्लाई कर सकते हैं-
ITI - दसवीं के बाद आईटीआई भी अच्छा ऑप्शन है। दसवीं के के बाद आप जल्दी जॉब करना चाहते हैं तो आप ITI कर सकते हैं। आईटीआई में आप कई विषय होते हैं जिसमें इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटर,मोटर मैकेनिक,कंप्यूटर आदि प्रमुख हैं। यह 2 वर्ष का होता है। अगर आप खुद का कोई काम करना चाहे तो इस कोर्स को आसानी से करके अच्छी कमाई भी की जा सकती है।
Computer Hardware and Networking - वर्तमान समय कंप्यूटर का है। अगर आप अच्छी नौकरी चाहते हैं तो आप इससे क्षेत्र में अप्लाई कर सकते हैं। इसमें आपको कंप्यूटर रिपेयरिंग, हार्डवरिंग,नेटवर्किंग के बारे में सिखाया जाता है। जो कम्प्यूटर के युग में यह एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस फील्ड में आप कम्प्यूटर रिपेयर और नेटवर्किंग से संंबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं जो एक अच्छी जॉब दिलाने में हेल्पफुल हो सकती है।
Engineering Diploma - इसे पॉलिटेक्निक डिप्लोमा भी कहते हैं। यह 3 वर्ष का होता है। इसे करने के बाद आप सीधे जॉब लग सकते हैं। इसमेंं कंप्यूटर साइंस, केमिकल, मैकेनिकल, प्लास्टिक, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि विषय आते है। कई सारे संस्थान और पॉलीटेक्निक कॉलेज दसवीं के बाद इंजीनियरिंग डिप्लोमा भी करवाते हैं। इनको करने के बाद आपको इंजीनियरिंग फील्ड से जुड़े मिडिल लेवल के जॉब आसानी से मिल सकते हैं।
Non Engineering Diploma - आर्ट्स आज भी स्टूडेंट्स का बीच बहुत काम पसंद किया जाने वाला विषय है जबकि इस क्षेत्र में अवसरों की भरमार है। लेकिन आजकल इस विषय को लेकर लोगों की धारणा बदली है तथा अधिकतर स्टूडेंट्स आर्ट्स विषय लेना पसंद कर रहे हैं। अगर आपकी रुचि टेक्निकल मे नही है तो आप नॉन टेक्निकल डिप्लोमा कर सकते है यह भी 3 वर्ष का होता है। इसमे आपको फैशन डिजिगनिंग, कमर्शियल आर्ट, टेक्सटाइल्स आदि पढाये जाते हैं। यह लड़कियों के लिए एक बेहतर ऑप्शन हैं।
फैशन डिजाइन में डिप्लोमा फैशन डिजाइनिंग की फील्ड में एक फास्ट ट्रैक डिप्लोमा कोर्स है। डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए हर कॉलेज का क्राइटेरिया अलग होता है। इस कोर्स के बाद फैशन डिजाइनर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर, टेक्सटाइल डिजाइनर और स्टाइलिस्ट के तौर पर करियर संवारा जा सकता है। वहीँ 10वीं कक्षा पास करने के बाद डिप्लोमा इन स्टेनोग्राफी का कोर्स किया जा सकता है। अदालत और कई सरकारी कार्यालयों में स्टेनो की वैकेंसी निकलती रहती है।
Media - अगर आपकी रुचि पढ़ाई में नहीं है तो आप दसवीं के बाद सीधे मीडिया डिप्लोमा कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं।
Hotel Management - आप दसवीं के बाद सीधे होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कर सकते है जो आपके भविष्य के लिए एक अच्छा निर्णय हो सकता है। इन दिनों होटल और हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री में काफी स्कोप है। ऐसे में यदि आपको हॉस्पिटेलिटी में करियर बनाना है तो आप दसवीं के बाद होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कर सकते हैं। यह डिप्लोमा करने से इस फील्ड में जॉब मिलना आसान हो जाएगा।