Bihar medal lao aur naukri pao yojana इसके तहत राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में मेडल पानेवाले खिलाड़ियों को सीधे नौकरी दी जायेगी। इस नये नियम के अनुसार खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने पर एस.डी.ओ. और डीएसपी तक बनने का मौका मिलेगा। ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’। इस योजना के तहत 71 खिलाड़ियों को अब तक नौकरी दी गई है।
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा कि बिहार में खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए हर स्तर पर खेल सुविधायें विकसित की जा रही हैं ताकि बच्चे पढ़ें भी और खेलें भी। राज्य में प्रखंड स्तर पर स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें अब तक लगभग 250 स्टेडियमों क निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। खिलाड़ियों को राज्य के बाहर प्रशिक्षण हेतु भेजा जा रहा है। हर वर्ष राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को खेल सम्मान योजना के तहत पुरस्कार दिया जाता है।
योजना के प्रमुख उद्देश्य
मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा किया गया है। इस योजना को शुरू करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य है हमारे देश में अच्छे तरीके के खिलाड़ी है जो बेहतर खेलते हैं उन्हें अगर मेडल दिया जाता है तो उसे मेडल के आधार पर उसे नौकरी दिया जाएगा। क्योंकि खिलाड़ी एक उम्र तक ही खेल सकते हैं। तो उसके बाद की जिंदगी के लिए उसे सरकारी नौकरी दिया जाएगा। ताकि खिलाड़ियों का जीवन संवर सके। इस योजना के माध्यम से सरकार खिलाड़ियों को खेल के प्रति उत्साहित कर रहे हैं।
Eligibility Criteria
मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के लाभार्थियों को बिहार का निवासी होना चाहिए। वह खिलाड़ी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय खेल में मेडलिस्ट होना चाहिए।
Step-by-step offline Apply Process
1. मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए खिलाड़ियों को अपना सर्टिफिकेट बिहार सरकार को मेल करना होगा।
2. वैसे तो खिलाड़ियों की संपूर्ण जानकारी सरकार के पास रहती है।
3. मेल के बाद सरकार द्वारा आपको सूचना दी जाएगी।
4. यह नौकरी आपके मेडल तथा आप किस प्रकार के खिलाड़ी है उसके अनुसार आपको नौकरी दिया जाएगा।